Shree Bhagwan Mahaveer Viklang Sahayata Samiti (BMVSS)

दिनांक: 02.12.2024
जयपुर जी 20 में भारत सरकार के निजी प्रतिनिधि और नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने जयपुर फुट की कार्य प्रणाली का अध्ययन किया ।

 

जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता, सचिव भूपेन्द्र राज मेहता तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. बिस्सा ने अमिताभ कान्त का स्वागत किया और जयपुर फुट की निर्माण विधि की जानकारी दी ।

 

अमिताभ कान्त ने कहा कि बी.एम.वी.एस.एस. निस्वार्थ भाव से विकलांगों को सेवा कर रही हैं और यह विश्व में अपनी तरह की अद्वितीय संस्था हैं, जिसने सारे भारत और विश्व भर में जयपुर फुट प्रचलित कर विकलांगों की सेवा की । उन्होंने कहा कि डी.आर. मेहता ने आई.ए.एस. अधिकारी रहते हुए न सिर्फ बी. एम. वी. एस. एस. की स्थापना कर एक अनुकरणीय संस्था बनाने में योगदान दिया बल्कि इस विश्व भर में ख्याति भी दिलाई ।

 

उन्होंने आशा व्यक्त की कि जयपुर फुट जैसे गुणवत्ता वाले उपकरण और अधिक प्रचलित हों और अधिक से अधिक विकलांगों द्वारा अपनाये जाये ।

 

अमिताभ कान्त ने दस विकलांगों के पुर्नवास और उन्हें जयपुर फुट लगाने के लिए योगदान दिया ।

 

सम्पर्क

प्रकाश भण्डारी
9414041782

ताजा खबर

Advertise

सैन समाज समाचार

Scroll to Top