दिनांक: 25.11.2024
प्रेस विज्ञप्ति
जयपुरः पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता मेनका गाँधी ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) में विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट की निर्माण विधि देखी ।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गाँधी का बी.एम.वी. एस. एस. के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी. आर. मेहता, सचिव भूपेन्द्र राज मेहता तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. बिस्सा ने स्वागत किया । उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि द्विव्यांगों को कृत्रिम अंग और अन्य उपकरण निःशुल्क दिए जाते हैं ।
मेनका गाँधी ने देश के विभिन्न प्रान्तों से आए द्विव्यांग जिसमें डेढ़ वर्ष का एक बच्चा भी शामिल था से बातचीत की और जयपुर फुट की गुणवत्ता के बारे में द्विव्यांगों से जानकारी हांसिल की ।
मेनका गाँधी ने जयपुर फुट पर एक प्रस्तुति भी देखी और बी. एम. वी. एस. एस. द्वारा द्विव्यांगों के कल्याण और उनके पुर्नवास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की ।
सम्पर्क प्रकाश भण्डारी 9414041782
