राष्ट्रीय एसजीएफआई तैराकी प्रतियोगिता में केशवानन्द के तैराकों ने जीते 3 मैडल।
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर के तैराकों ने राष्ट्रीय स्कूली गेम्स तैराकी प्रतियोगिता में 3 मैडलों पर कब्जा किया। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि राजकोट गुजरात में 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक आयोजित 68 वीं विद्यालयी खेलकुद राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान की तरफ से कुल 15 तैराकों ने भाग लिया जिसमें संस्थान के तैराक मोहम्मद अनस ने 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में 31.07 सैकण्ड के साथ सिल्वर मैडल पर कब्जा किया वहीं कुनाल फौजदार ने 50मी. फ्री स्टाईल में सिल्वर मैडल 25.00 सैकण्ड में व 100 मी. फ्री स्टाईल में 54.53 सैकण्ड के साथ ब्रोंज मैडल पर कब्जा किया।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान को कुल 5 मैडल मिले जिसमें से 3 मैडल राजस्थान की तरफ से खेलने वाले तैराकों में अकेले केशवानन्द के 5 तैराकों मे से 2 तैराकों कुनाल फौजदार व मोहम्मद अनस ने हासिल किये जो संस्थान के लिए बहुत की गर्व की बात है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सीबीएसई प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, आरबीएसई प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने विजेता तैराकों को बधाई प्रेषित की।
