नारायणी माता के दर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बल्देवगढ़ । सेन समाज की कुलदेवी और कलयुग की महारानी के नाम से प्रसिद्ध नारायणी माता के मंदिर में नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है ।

 

अखिल भारतीय श्री नारायणी धाम प्रबंध एवं विकास महासभा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सरना ने बताया कि माता जी के मंदिर पर वैसे तो सभी दिनों में भीड़ रहती है लेकिन नवरात्रों के दौरान यहां विशेष भीड़ होती है। लोगों की मान्यता है की माता जी के चरण कमल से निकले हुए जल में स्नान करने के पश्चात दर्शन करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं । नारायणी माता का यह मेला नवमी तक चलेगा।

ताजा खबर

Advertise

सैन समाज समाचार

Scroll to Top