भारत रक्षा क्षेत्र में तेजी से हो रहा आत्मनिर्भर, पिनाक रॉकेट लॉन्चर का डंका, फ्रांस ने खरीदने के लिए दिखाई रूचि

Credit :  https://firstindianews.com/news/skoda-qilaq-launched-in-india-starting-price-of-the-car-is-rs-7-89-lakh

 

नई दिल्लीः भारत के पिनाक रॉकेट लॉन्चर का दुनिया में डंका बज रहा है. यही वजह है कि कभी दुनिया से हथियार खरीदने वाला भारत अब निर्यात की ओर बढ़ रहा है. फ्रांस ने पिनाक रॉकेट सिस्टम खरीदने के लिए रूचि दिखाई है.

 

पिनाक को भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. भगवान शिव के धनुष के नाम पर पिनाक रॉकेट सिस्टम का नाम रखा है जो 75 किलोमीटर से अधिक दूरी का लक्ष्य मार गिराने में सक्षम है.

 

रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरताः
भारत रक्षा क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है. कभी हथियारों के लिए विदेश पर निर्भर रहता था. और अब भारत हथियारों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक फ्रांस को हथियार बेचने जा रहा है. खास बात ये है कि पहले जिन देशों से भारत हथियार खरीदता था अब वो ही भारत से डील करने के लिए रुचि दिखा रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की ओर भी एक बढ़ा कदम है.

 

Credit :  https://firstindianews.com/news/skoda-qilaq-launched-in-india-starting-price-of-the-car-is-rs-7-89-lakh

ताजा खबर

Advertise

सैन समाज समाचार

Scroll to Top