RAS अधिकारी हनुमाना राम को अदालत ने 29 अप्रैल तक भेजा जेल
CJM नवीन किलानिया की अदालत में SOG ने किया था पेश, फतेहगढ़ SDM रहते हनुमाना राम को 11 अप्रैल को किया गया था गिरफ्तार,
SOG ने डमी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने का हनुमाना राम को माना आरोपी, मूल परीक्षार्थी नरपत राम और रामनिवास की जगह परीक्षा देने का आरोप, फोटो एडिटिंग करने वाले सहित 100 आरोपी अब तक हो चुके गिरफ्तार, 3 मार्च 2024 को दर्ज इस मामले में पेपर लीक, डमी परीक्षार्थी व ब्लूटूथ से नकल के हो चुके खुलासे, परीक्षा में असफल अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की लंबे समय से कर रहे मांग
