सीकर | जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट मुकुल शर्मा ने जीणमाता मेले के सुचारू संचालन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश जारी कर मेला मजिस्ट्रेट के सहायतार्थ अधिकारी नियुक्त किए हैं।
जीणमाता मेला 30 मार्च को शुरू हुआ, जो 6 अप्रैल तक आयोजित होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और यात्रियों का आवागमन की संभावना है। आदेश के अनुसार कल्पना प्रशिक्षु आरएएस और विजय भाकर नायब तहसीलदार को मेला मजिस्ट्रेट के सहायतार्थ नियुक्त किया है। इन अधिकारियों को एसडीएम व उपखंड मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ के सहयोग से कार्य के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जीण माता शेखावाटी क्षेत्र में लगभग सभी समाजों की कुलदेवी के रूप में पूजी जाती हैं और माताजी का मेला नो दिन तक लगातार चलता है तथा छठे नवरात्रे के बाद जब बत्तीसी संघ आता है तो यह मेला परवान चढ़ जाता है
