एफए कप के तीसरे दौर के मुकाबले में एवर्टन और पीटरबोरो यूनाइटेड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में सबकी निगाहें पिता-पुत्र एश्ले यंग और टायलर यंग पर होंगी, जो पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे।
एवर्टन के स्ट्राइकर एश्ले यंग जब एफए कप के तीसरे दौर के मैच में उतरेंगे तो उनके लिए वह मुकाबला बेहद खास बन जाएगा। दरअसल 39 साल के इंग्लिश फुटबॉलर इस मैच में अपने 18 साल के बेटे टायलर यंग के खिलाफ खेलने उतरेंगे। एफए कप के मंगलवार को घोषित ड्रॉ में एश्ले के क्लब एवर्टन का सामना पीटरबोरो यूनाइटेड से होगा। टायलर पीटरबोरो यूनाइटेड टीम के सदस्य हैं। ड्रॉ जारी होने के बाद एश्ले यंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी खुशी का इजहार किया है। उन्होंने लिखा, वाउ… यह सपना सच होने जा रहा है। संभवत: फुटबॉल इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब पिता-पुत्र एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे।
टायलर ने अक्टूबर में किया पदार्पण
युवा खिलाड़ी टायलर ने आर्सेनल एकेडमी में ट्रेनिंग लेने के बाद पीटरबोरो के लिए इस साल अक्टूबर में पदार्पण किया था और उन्हें अब तक एक मैच खेलने का मौका मिला है। अगर सब कुछ सही रहा तो टायलर को एवर्टन के खिलाफ अगले साल 11 जनवरी को होने वाले इस मैच के लिए फाइनल लाइनअप में शामिल किया जा सकता है।
शानदार रहा है एश्ले यंग का करियर
एश्ले यंग का अब तक का करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने एवर्टन से पहले वाटफोर्ड, एस्टन विला, मैनचेस्टर यूनाइटेड व इंटर मिलान जैसे प्रतिष्ठित क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अब तक कुल 724 मैच खेले हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जब 2015-16 में एफए कप जीता था, तब एश्ले यंग भी टीम का हिस्सा थे। वे एफए कप में अब तक 31 मैच खेल चुके हैं।
एक टीम से खेलने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी
फुटबॉल इतिहास में इससे पहले दो मौके ऐसे आए हैं जब पिता-पुत्र की जोड़ी एक ही टीम की ओर से एक ही मैच में खेलने उतरी हो, लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का यह पहला मौका होगा। 1951 में स्टॉकपोर्ट काउंटी के एलेक्स व डेविड हर्ट हार्ट पूल टीम के खिलाफ खेलने उतरे थे। वहीं चेल्सी के ईदुर गुड जॉनसन 1996 में आइसलैंड के लिए पदार्पण करते समय अपने पिता अर्नाेर की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर खेलने उतरे थे।
स्पेनिश ला लीगा: मेलोर्का पर 5-1 की जीत से बार्सिलोना शीर्ष पर कायम
बार्सिलोना ने स्पेनिश ला लीगा मैच में मालोर्का को 5-1 से हराकर अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। बार्सिलोना के 16 मैचों में 12 जीत और एक ड्रॉ से 37 अंक है और वह रियाल मैड्रिड पर चार अंक की बढ़त बनाए हुए है। इस मैच में बार्सिलोना की ओर से राफिन्हा ने 56वें व 74वें, फेरान टोरेस ने 12वें, फ्रेंकी डी जोंग ने 79वें और पाउ विक्टर ने 94वें मिनट में गोल किए। बार्सिलोना के कोच हैंसी फि्लक्स ने स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांदोवस्की को इस मैच में आराम दिया था। लेकिन राफिन्हा की अगुवाई में टीम शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही।
