दिनांक 01.12.2024
शशी खण्डेलवाल की स्मृति में 343 ने किया रक्तदान
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री बैरवा ने की शिरकत शिविर में चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ठ सेवा के लिए चिकित्सको का सम्मान किया गया
श्रीमती शशि खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट, जयपुर की ओर से रविवार को महावीर पब्लिक स्कूल में 25वॉ विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें पूर्व महापौर ज्याति खण्डेलवाल एवं शरद खण्डेलवाल के नेतृत्व में 343 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने पति शरद खण्डेलवाल, पुत्री अक्षिमा, पुत्र अपूर्व के साथ सपरिवार रक्तदान किया । इस अवसर पर अंगदान, देहदान व नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरे गये । शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को डायरी व प्रशस्ति पत्र तथा रक्तदाता दम्पत्तियो का शाल व साफा पहनाकर कर उत्साहवर्धन किया गया ।
शिविर संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में का शुभारम्भ कदम्ब डूंगरी के महन्त सीतारामदास जी महाराज ने दीप प्रज्जवल कर किया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड, उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, मंत्री अविनाश गहलोत, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुन्दाचार्य, महापौर कुसुम यादव, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालचन्द कटारिया, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर. आर. तिवाडी, विप्र कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेश शर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थें। शिविर में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रामप्रसाद, एचएसएस के महामंत्री दिनेश पितलिया, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अनन्त शर्मा, वैश्य समाज के अध्यक्ष एन. के. गुप्ता, महासचिव गोपाल लाल गुप्ता, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, सर्व ब्रह्माण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, कर्मचारी नेता संतोष विजय सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थें। शिविर में त्रिवेणी धाम के रामरतन दास महाराज, अवधेशाचार्य महाराज सहित विभिन्न संत महन्तों ने भी शिरकत की । खण्डेलवाल ने बताया चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ठ सेवा के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड व उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने डा० सुनील जैन- वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट, डा० संजय सिंघल सीनियर जनरल सर्जन, डा० सुरेश गुप्ता मनोचिकित्सक, डा० नरेश सोमानी – सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट, डा० सुनिल तंवर – राइनोप्लास्टी सर्जन, डा० अशोक खण्डेलवाल – शिशु रोग विशेषज्ञ, डा० अमित खण्डेलवाल होमियोपैथी, डा० संजय खण्डेलवाल-कार्डियोलॉजिस्ट को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में देहदान, अंगदान व नेत्रदान के लिए सकल्प पत्र भी भरे गये। 13 व्यक्तियो ने देहदान का व 4 व्यक्तियो ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे ।
शिविर के प्रबन्ध न्यासी शरद खण्डेलवाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह 25वा शिविर आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती शशी खण्डेलवाल की 1999 में हेपेटाइसिस से मृत्यु हुई थी । उसी की स्मृति में हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में एसएमएस अस्पताल ब्लड बैंक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल ब्लड बैंक ने रक्त एकत्रित किया । शिविर मे एकत्रित किया गया रक्त थेलेसीमिया पीडित बच्चों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के काम आयेगा ।
धन्यवाद ।
ज्योति खण्डेलवाल
(ज्योति खण्डेलवाल )
पूर्व महापोर, न्यासी
भवदीय,
(शरद खण्डेलवाल )
प्रबन्ध न्यासी एवं शिविर संयोजक
मो० 9314505854
