Inter College Cricket News

केशवानन्द कॉलेज ने अरावली पीजी कॉलेज का 48 रनों पर किया धराशायी।
सीकर एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द पी.जी. कॉलेज भढ़ाढर में शेखावाटी विश्वविद्यालय की अन्तर-महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन केशवानन्द कॉलेज ने 197 रन के लक्ष्य बनाया। जानकारी देते हुए प्राचार्य ललित किशोर तंवर ने बताया कि दूसरे दिन खेले गये मुकाबलों में केशवानन्द कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन का लक्ष्य रखा जिसमें क्रिकेटर विवेक कलवानिया ने मात्र 75 गेदां में ही शानदार शतक लगाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अरावली पी जी कॉलेज नीम का थाना मात्र 8 ओवर में 48 रनों पर ऑलआउट हो गई जिसमें केशवानन्द कालेज के प्रियाशु बोयत व अनिल खीचड ने 2-2 विकट चटकाकर जीत दर्ज की।

ताजा खबर

Advertise

सैन समाज समाचार

Scroll to Top