राष्ट्रीय नाई महासभा, जिला बाड़मेर
प्रेस नोट
शपथ ग्रहण समारोह – राष्ट्रीय नाई महासभा, जिला बाड़मेर के जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 19 अप्रैल 2025 शनिवार को दस बजे पर आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रधान महासचिव श्री रोहिताश सैन उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि महासभा के प्रदेश महासचिव श्री कमल सैन होंगे।
महासभा के जिला प्रधान महासचिव देराम सैन ने बताया कि जिलाध्यक्ष मूलाराम सैन समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा बाड़मेर जिले से प्रदेश महासचिव मोहन सोलंकी, प्रदेश संगठन सचिव मुकेश गोयल समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
महासभा के मीडिया प्रभारी कमलेश सैन ने बताया कि कार्यक्रम में जिला बाड़मेर की कार्यकारिणी व समस्त तहसीलों की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी और संगठन के उद्देश्यों, सामाजिक उत्थान, और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और सामाजिक कार्यों को गति देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
सैन ने सभी सम्मानित सदस्यों, गणमान्य नागरिकों और मीडिया बंधुओं से इस समारोह में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।