मनुष्य शरीर पाने का असली फल भगवत भजन मे

मनुष्य शरीर पाने का असली फल भगवत भजन मे-सत्संगी सवाई सिह

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर
(तोलाराम मारू)

सदेव सत्संग भजन भाव मे अपने जीवन के लगभग सौ वर्ष पूर्व करने वाली तोलाराम मारू की माताजी की भावनानुसार सत्संग का विशाल आयोजन किया गया। तोलाराम मारू की माताजी स्वयं सत्संग मे निरन्तर सेवा भाव से बाणी भजनो को सत्संगी भाई बहनों को सुनाती रहती।
सत्संगी भाई बहन बोलचाल में मंडलेश्वर नाम से पुकारते हैं । श्रीडूंगरगढ़ के आडसरबास मे गुरू कृपा आवास पर प्रात 10 बजे से साय तक भजन सत्संगी श्रीसवाई सिह मंडली आसलसरबास समिति द्वारा भजनो की प्रस्तुतियां दी गई, तथा भजनो का भाव भी बताया गया।

मनुष्य शरीर पाने का असली फल भगवत भजन मे है। इस विषय पर चर्चा की गई। इस सत्संग में विश्वकर्मा कोशल विकास बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिपति हिमतराम पवार भीलवाड़ा के जिला सेशन न्यायाधीश शकर लाल राजस्थान हाईकोर्ट के डबल एजी राजेश कुमार पंवार जोधपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई पारस भाटी सेरूणा के सरपंच प्रतिनिधि भरतसिह राठौड़ रतनगढ़ से हरिप्रसाद पंकज कुमार हर्षवाल एडवोकेट पूनमचंद मारू, भींयाराम गुरूजी, ओमप्रकाश दर्जी, भाई मालाराम, जसवंत सिंह राठौड़, ओंकार दास स्वामी, तोलाराम व्यास, श्रीडूंगरगढ़ के अलावा दूर-दूर से सत्संगी भाई बहन भी आये।
कालू बास मे प्रतिदिन पाना देवी सत्संग भवन मे सत्संग कराने वाले मधुर वाणी में भजन बाणी गायक मोतीलाल व्यास, सत्संगी भाई सादु्र्ल सिह, पोकरराम शर्मा,भगवानाराम,दुलाराम धनेरवा,देश बंधू, शुभकरण डाकलिया, सुगणा देवी भादू, राधेश्याम रायपुर, गोपाल,शिव कुमार सेन,किशनलाल धाधल, फूसाराम धनेरवा, सत्संगी नारायणी भगवती देवी शर्मा के अलावा विकलांग नेत्रहीन सत्संगी ने भी दूसरो का सहारा लेकर आकर सत्संग का आनन्द लिया। गुणी जन सम्मान समारोह से सम्मानित लुणाराम नाई,मघाराम सुथार आसाराम सुथार, गोपाल सिंह राजपुरोहित, किशनसिंह राजपुरोहित, शंकरलाल शर्मा गुरूजी ने भी बहुत सारगर्भित भजनों की प्रस्तुतियां दी,उपस्थित सभी जन का हृदय गदगद हो गया।। उपस्थित काफी सत्संगी भाई बहन का कहना था कि ऐसी सत्संग तो निरन्तर ही मिलती रहे।

ताजा खबर

Advertise

सैन समाज समाचार

Scroll to Top